तेहरान : ईरान ने कोरोना वायरस को लेकर सेना को किया है. देश के सर्वोच्च नेता ने निर्देश दिया है कि सेना कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने में स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करे. बता दें, इस वायरस से अब तक 77 लोगों की मौत हो गई है. ईरान में कोरोना से संक्रमित होने वालों में संसद के 23 सदस्य भी शामिल हैं.
भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया सरकार ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने पर भी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चार वैज्ञानिकों को ईरान भेजा जा रहा है. इसके अलावा वहां लैब स्थापित करने के लिए भी उपकरण भेजे जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार चाहती है कि ईरान में लैब स्थापित कर वहीं भारतीयों की जांच कर उन्हें भारत लाए. उन्होंने कहा कि यह सब ईरान के सहयोग पर निर्भर करेगा.
वहीं मरने वालों में अयातुल्लाह खामेनी के भरोसेमंद, वेटिकन में ईरान के पूर्व राजदूत और हाल में संसद के निर्वाचित सदस्य शामिल हैं.
मध्य पूर्व क्षेत्र में इस वायरस के 2,540 मामले सामने आए हैं. इनमें 2,336 मामले अकेले ईरान से सामने आए हैं.