दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में कोरोना की चपेट में आए 23 सांसद, वायरस से 77 की मौत - corona virus iran

ईरान ने कोरोना वायरस को लेकर सेना को किया है. देश के सर्वोच्च नेता ने निर्देश दिया है कि सेना कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने में स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करे. बता दें, इस वायरस से अब तक 77 लोगों की मौत हो गई है.

etvbharat corona
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 4, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:26 PM IST

तेहरान : ईरान ने कोरोना वायरस को लेकर सेना को किया है. देश के सर्वोच्च नेता ने निर्देश दिया है कि सेना कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने में स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करे. बता दें, इस वायरस से अब तक 77 लोगों की मौत हो गई है. ईरान में कोरोना से संक्रमित होने वालों में संसद के 23 सदस्य भी शामिल हैं.

भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया सरकार ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने पर भी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चार वैज्ञानिकों को ईरान भेजा जा रहा है. इसके अलावा वहां लैब स्थापित करने के लिए भी उपकरण भेजे जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार चाहती है कि ईरान में लैब स्थापित कर वहीं भारतीयों की जांच कर उन्हें भारत लाए. उन्होंने कहा कि यह सब ईरान के सहयोग पर निर्भर करेगा.

वहीं मरने वालों में अयातुल्लाह खामेनी के भरोसेमंद, वेटिकन में ईरान के पूर्व राजदूत और हाल में संसद के निर्वाचित सदस्य शामिल हैं.

मध्य पूर्व क्षेत्र में इस वायरस के 2,540 मामले सामने आए हैं. इनमें 2,336 मामले अकेले ईरान से सामने आए हैं.

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ईरान में संक्रमण से होने वाली मौतों का प्रतिशत लगभग 3.3 प्रतिशत है, जो अन्य देशों की तुलना में बहुत अधिक है. ईरान में संक्रमणों की संख्या मौजूदा आंकड़ों की तुलना में कहीं अधिक हो सकती है.

कोरोना वायरस : यूएई ने ईरान की उड़ानों पर रोक लगाई

इस वायरस से दुनिया भर में 90,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 3,100 लोगों की मौत हुई है.

वहीं ईरान में फंसे चार भारतीय युवकों ने सरकार से मदद मांगी है. युवक के परिजनों ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय से सभी युवकों को भारत वापस लाने की अपील की है.

चारों युवक मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं और फिलहाल ईरान में हैं. कोरोना वायरस के चलते पोर्ट बंद हो जाने से युवक फंसे हुए हैं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details