दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान ने अभ्यास के दौरान भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण - भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण

ईरान ने अमेरिका से जारी तनाव के बीच हरमुज जलसंधि में विमान वाहक पोत की एक प्रतिकृति उतारी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कली विमानवाहक पोत में शामिल भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया.

iran-launches-underground-ballistic-missiles-during-exercise
ईरान ने अभ्यास के दौरान भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया

By

Published : Jul 29, 2020, 3:17 PM IST

तेहरान : ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने एक अभ्यास के हिस्से के रूप में नकली विमानवाहक पोत में शामिल भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया.

इस बीच अमेरिकी सैनिकों के दो रीजनल बेस अलर्ट पर रहे.

ड्रोन ने नकली विमान वाहक के पुल को अलग से निशाना बनाया, हालांकि ड्रोन के हमले के फुटेज नहीं दिखाए गए और न ही इस्तेमाल हुई मिसाइलों की पहचान की गई.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता नजर आ रहा है.

सीरियाई नभ क्षेत्र में हाल ही में एक अमेरिकी जेट फाइटर द्वारा ईरानी यात्री विमान का पीछा करने की घटना ने भी नए सिरे से तनाव पैदा कर दिया है.

गौरतलब है कि इससे पहले ईरान ने अमेरिका से जारी तनाव के बीच हरमुज जलसंधि में विमान वाहक पोत की एक प्रतिकृति उतारी. सोमवार को जारी की गई उपग्रह तस्वीरों में कहा गया कि यह संकेत देता है कि ईरान जल्द ही इसका इस्तेमाल सैन्य अभ्यास में कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details