दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान ने तेल टैंकर पर हमले से किया इनकार

ईरान ने ओमान अपतटीय क्षेत्र में एक तेल टैंकर पर हुए ड्रोन हमले से साफ इनकार किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोपों को 'निराधार' बताया. उन्होंने कहा, इस हमले के लिए वे लोग जिम्मेदार हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में इजराइली शासन को अपने पैर जमाने दिए.

तेल टैंकर पर  ड्रोन हमला
तेल टैंकर पर ड्रोन हमला

By

Published : Aug 1, 2021, 4:46 PM IST

दुबई: ईरान ने ओमान अपतटीय क्षेत्र में एक तेल टैंकर पर हुए ड्रोन हमले में अपना हाथ होने से रविवार को इनकार किया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और इजराइल ने इस हमले के लिए तेहरान को जिम्मेदार बताया है. हमले के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजादेह की यह टिप्पणी इस हमले पर तेहरान की ओर से पहली आधिकारिक टिप्पणी है.

यह हमला गुरुवार की रात ओमान अपतटीय क्षेत्र में हुआ था. जिसमें लाइबेरिया के ध्वज वाले तेल टैंकर मर्सर स्ट्रीट को निशाना बनाया गया. इस क्षेत्र में वाणज्यिक जहाजों पर हमलों में विराम के कुछ वर्षों बाद यह पहला घातक हमला है.

इसे भी पढ़े -अफगानिस्तान : कंधार एयरपोर्ट पर दागे गए रॉकेट

इसे परमाणु समझौते को लेकर ईरान के साथ तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इजराइली अधिकारियों ने तेहरान पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खातिबजाहेद ने रविवार को आरोपों को 'निराधार' बताया. उन्होंने कहा, ऐसे आरोप-प्रत्यारोप नए नहीं हैं. इस हमले के लिए वे लोग जिम्मेदार हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में इजराइली शासन को अपने पैर जमाने दिए और अमेरिकी नौसेना अब इस टैंकर को एक सुरक्षित बंदरगाह तक लेकर जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details