दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली हमले में क्षतिग्रस्त परमाणु स्थल नया सेंट्रिफ्यूज केंद्र था : ईरान - इजराइली हमले में क्षतिग्रस्त परमाणु स्थल

ईरान ने पुष्टि की है कि कि भूमिगत नतांज परमाणु स्थल पर क्षतिग्रस्त हुई इमारत असल में एक नया सेंट्रिफ्यूज केंद्र था. बता दें कि कुवैत के समाचार पत्र ने दावा किया था कि यह इजराइल द्वारा किए गए साइबर हमले का नतीजा है. पढ़ें पूरी खबर...

Iran nuclear site
ईरान का परमाणु स्थल

By

Published : Jul 6, 2020, 3:15 PM IST

तेहरान : ईरान ने पुष्टि की है कि भूमिगत नतांज परमाणु स्थल पर क्षतिग्रस्त हुई इमारत असल में एक नया सेंट्रिफ्यूज केंद्र था. यह खबर आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने यह खबर दी है.

सेंट्रिफ्यूज वह मशीन होती है, जिसमें विभिन्न घनत्व वाले पदार्थों को एक दूसरे से अलग करने के लिए सेंट्रिफ्यूगल फोर्स का इस्तेमाल होता है.

ईरान के अधिकारियों ने गुरुवार को तड़के लगी इस आग को एक मामूली 'दुर्घटना' बताकर टालना चाहा था, जिसने 'औद्योगिक शेड' को प्रभावित किया था. हालांकि, ईरान के सरकारी चैनल द्वारा इस स्थल की जारी तस्वीरों और वीडियो में ईंट की दो मंजिली इमारत दिख रही है, जिसमें उसके झुलसने के निशान और उसकी छत स्पष्ट तौर पर क्षतिग्रस्त दिख रही है.

ईरान की परमाणु एजेंसी के प्रवक्ता बेहरूज कमालवंदी ने रविवार को कहा कि इस केंद्र पर काम 2013 में शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन 2018 में किया गया था.

कमालवंदी ने कहा, 'यहां अधिक उन्नत सेंट्रिफ्यूज मशीनों के निर्माण की मंशा थी. इस नुकसान की वजह से 'संभवत: उन्नत सेंट्रिफ्यूज मशीनों के विकास एवं उत्पादन में देरी हो सकती है.'

पढ़ें :इजराइली साइबर हमले से लगी थी ईरानी परमाणु संवर्धन केंद्र में आग : रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि इस आग में 'माप एवं शुद्धता उपकरण' क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि यह केंद्र विश्व की शक्तियों के साथ हुए तेहरान के 2015 के परमाणु समझौते की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण पूरी क्षमता के साथ नहीं चल रहा था.

ईरान ने दो साल पहले अमेरिका के इस समझौते से बाहर हो जाने के मद्देनजर उन्नत सेंट्रिफ्यूज मॉडल के साथ प्रयोग शुरू कर दिए थे.

ईरान लंबे समय से कहता आया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण मकसदों के लिए हैं.

बता दें कि कुवैत के एक समाचार पत्र ने पिछले दो हफ्तों में ईरान के दो ठिकानों पर हुए विस्‍फोट के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. यह विस्फोट एक यूरेनियम संवर्धन केंद्र में हुआ था और दूसरा ईरान के मिसाइल निर्माण केंद्र में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details