तेहरान :ईरान ने शनिवार को बहरीन की इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की योजना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह खाड़ी अरब देश का शर्मनाक और घृणित कदम है. ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने भी इसकी निंदा की है.
बहरीन ने शुक्रवार को इस बाबत घोषणा की थी जिससे पहले अमेरिका के एक और सहयोगी देश संयुक्त अरब अमीरात के साथ पिछले महीने संबंध सामान्य करने का इसी तरह का करार हुआ था.