दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बहरीन-इजराइल पर भड़का ईरान, संबंध सामान्य करने को बताया 'विश्वासघात'

बहरीन के इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की योजना को लेकर ईरान ने नाखुशी जाहिर की है. इसकी निंदा करते हुए ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बहरीन के इजराइल के साथ संबंध सामान्य होना फलस्तीन के दबे और वंचित लोगों की इतिहास की स्मृति में बना रहेगा. रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने इसे फलस्तीन की जनता के साथ विश्वासघात करार दिया है.

Iran condemned
ईरान ने की निंदा

By

Published : Sep 13, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 10:11 AM IST

तेहरान :ईरान ने शनिवार को बहरीन की इजराइल के साथ संबंध सामान्य करने की योजना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह खाड़ी अरब देश का शर्मनाक और घृणित कदम है. ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने भी इसकी निंदा की है.

बहरीन ने शुक्रवार को इस बाबत घोषणा की थी जिससे पहले अमेरिका के एक और सहयोगी देश संयुक्त अरब अमीरात के साथ पिछले महीने संबंध सामान्य करने का इसी तरह का करार हुआ था.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बहरीन के इजराइल के साथ संबंध सामान्य होना फलस्तीन के दबे और वंचित लोगों की इतिहास की स्मृति में बना रहेगा.

पढ़ें :बहरीन-इजराइल के बीच सामान्य होंगे राजनयिक संबंध

ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने भी बहरीन के कदम की निंदा की और इसे फलस्तीन की जनता के साथ विश्वासघात कहा.

Last Updated : Sep 13, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details