तेहरान:कासेमी ने कहा, 'हिजबुल्लाह के पास कई संसदीय सीटें हैं और उसकी लेबनानी कैबिनेट में मौजूदगी है. हिजबुल्लाह को जायनिस्ट शासन (इजराइल) के कब्जे के खिलाफ देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का बचाव करने के लिए लेबनानी लोगों द्वारा समर्थन किया जाता है.'
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का यह कदम लेबनान के लोगों के एक बड़े हिस्से और यहां की राजनीतिक संरचना में हिजबुल्लाह की वैध स्थिति को नजरअंदाज करना है.