दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरानी सैन्य प्रमुख ने कहा- अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का साहस ही नहीं

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव में एक और बयान सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी की प्रतिक्रिया में ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल अब्दुलरहमान मौसावी ने यह बात कही है. ईरान की सरकारी संवाद समिति आईआरएनए के अनुसार मौसावी ने कहा है कि अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का साहस ही नहीं है. जानें विस्तार से...

iran-army-says-us-lacks-courage-for-battle
कासिम सुलेमानी की मौत

By

Published : Jan 5, 2020, 6:10 PM IST

तेहरान : ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल अब्दुल रहमान मौसावी ने रविवार को कहा कि अमेरिका में लड़ाई शुरू करने का साहस ही नहीं है.

ईरान की सरकारी संवाद समिति आईआरएनए ने मेजर जनरल अब्दुल रहमान मौसावी के हवाले से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अमेरिकियों ने 52 स्थलों पर हमला करने की जो धमकी दी है, उनमें वह लड़ाई शुरू करने का साहस है.'

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में 52 स्थलों को निशाना बनाने की धमकी दी थी, जिसके संदर्भ में मौसावी ने यह बयान दिया.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने ईरान को चेताया- गुस्ताखी की तो तबाह कर देंगे 52 चिह्नित ठिकाने

बहरहाल ईरानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि संभावित जवाबी कार्रवाई का पहला संकेत देते हुए बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट के एक इलाके में मोर्टार के दो गोले दागे गए.

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा शुक्रवार को इराक में किए गए ड्रोन हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details