इस्तांबुल (तुर्की) : इंटरपोल की सालाना बैठक मंगलवार को इस्तांबुल में शुरू हुई जिसमें सुरक्षा संबंधी खतरों और अपराध प्रवृत्तियों पर विचार किए जाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पुलिस निकाय के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे.
संगठन के 194 सदस्य देशों के पुलिस प्रमुख और अन्य प्रतिनिधि तीन दिवसीय आम सभा में भाग ले रहे हैं और बृहस्पतिवार को निकाय के नए अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा.
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पर दुनिया भर के लोगों की नजर है क्योंकि निकाय के पहले चीनी प्रमुख मेंग होंगवेई अपने चार साल के कार्यकाल के बीच ही 2018 में चीन की यात्रा के दौरान गायब हो गए थे. बाद में पता लगा कि रिश्वतखोरी और अन्य अपराधों के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया गया था.
इंटरपोल ने तब घोषणा की कि मेंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मेंग के शेष कार्यकाल को पूरा करने के लिए जल्दी ही दक्षिण कोरिया के एक उपाध्यक्ष किम जोंग यान को चुना गया था. किम का कार्यकाल 2020 में पूरा होने वाला था, लेकिन उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल इंटरपोल की सालाना बैठक नहीं हो सकी थी. नए प्रमुख का चुनाव चार साल के एक कार्यकाल के लिए होगा.