दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया: पापुआ प्रांत में दंगाइयों ने घरों को आग के हवाले किया - पापुआ

इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. पुलिस ने बताया कि ये विरोध प्रदर्शन पापुअन छात्रों पर एक शिक्षक द्वारा नस्लवादी टिप्पणी करने को लेकर हुआ है. जानें क्या है पूरा मामला...

इंडोनेशिया में दंगे के दौरान आगजनी

By

Published : Sep 23, 2019, 9:48 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:26 PM IST

वामेंडा (Wamenda): इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को घरों और अन्य इमारतों में आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक ये दंगा एक शिक्षक द्वारा छात्रों पर नस्लवादी टिप्पणी करने की वजह से शुरु हुआ. इसके बाद भड़के लोगों ने क्षेत्र के कई हिस्सों में आग लगा दी.

बता दें, दंगे के दौरान कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो फुटेज में जलती हुई इामरतों से काले धुएं का गुबार निकलते हुए देखा जा सकता है.

पापुआ दंगा के दौरान आगजनी

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए सड़कों पर गश्त कर और गोलीबारी भी की.

पढ़ें-जापान में आया उष्णकटिबंधीय तूफान, 30 लोग घायल

घटना के संबंध में पापुआ के पुलिस प्रमुख रुडोल्फ अल्बर्ट रौजा ने बताया कि एक शिक्षक ने वामेना शहर में पापुआन छात्रों के बारे में नस्लवादी टिप्पणी की थी, जिसके बाद इसे लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया.

गौरतलब है, कुछ ही दिनों पहले इंडोनेशियाई अधिकारियों ने दावा किया था कि इस क्षेत्र में नस्लवाद के खिलाफ हो विरोध प्रदर्शनों पर हफ्तों के बाद काबू कर लिया गया है. बता दें, इंडोनेशिया में दशकों से नस्लवाद को लेकर विद्रोह हो रहा है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details