अबू धाबी : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहे एक लाख 50 हजार से अधिक भारतीयों ने वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के दौरान स्वदेश लौटने की इच्छा जताई है. खबरों के अनुसार, यूएई में रह रहे अप्रवासियों के लिए भारतीय मिशन ने ई-रजिस्ट्रेशन लॉन्च किया, जिसके बाद एक लाख 50 हजार से अधिक नागरिकों ने अपना विवरण यहां दर्ज कराया है.
इससे पहले गल्फ न्यूज ने शुक्रवार को दुबई स्थित भारतीय महावाणिज्यदूत विपुल के हवाले से कहा था कि हमारे पास शनिवार शाम छह बजे तक एक लाख 50 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन आए हैं.
अबू धाबी में भारतीय दूतावास और दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास बीते दिनों यह घोषणा कर कहा कि वह पंजीकरण स्वीकार कर रहे हैं और लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तकरीबन एक तिहाई लोग बेरोजगार हो चुके हैं इसलिए घर वापस जाना चाहते हैं.