दुबई :बहरीन में रह रहे एक भारतीय प्रवासी ने दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में दस लाख अमेरिकी डॉलर की भारी रकम जीती है.
जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय सुनील कुमार कथूरिया, जो मनामा में एक निजी कंपनी के लिए सेल्समैन के रूप में काम करता है, बुधवार को मिलियन डॉलर जीतने वाले 342 वें व्यक्ति बने.
मनामा के निवासी ने 17 अक्टूबर को ऑनलाइन खरीदे गए टिकट पर यह रकम जीती.