नई दिल्ली :कतर ने शुक्रवार को भारत में निवेश वाली परियाजनाओं की पहचान करने के लिए कार्य बल गठित करने पर सहमति जताई है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह जानकारी दी.
कतर भारत का सबसे बड़े एलएनजी आपूर्तिकर्ता है. भारत उससे लंबी अवधि के एक अनुबंध के तहत कतर से 85 लाख टन सालाना तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात करता है.
प्रधान ने ट्वीट किया, कतर के ऊर्जा राज्य मंत्री और कतर पेट्रोलियम के अध्यक्ष एवं सीईओ शेरिदा अल- काबी के साथ टेलिकॉल पर बात हुई. इस दौरान भारत में समूची ऊर्जा श्रृंखला में कतर के निवेश को बढ़ाने के मुद्दे पर बातचीत हुई.