यरुशलम : भारत और इजराइल ने सोमवार को स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें जलवायु के अनुकूल आधारभूत ढांचे के निर्माण में विशेषज्ञता साझा करना और हरित स्वास्थ्य सेवा में सहयोग शामिल है. इस समझौते पर इजरायल के विदेश मंत्री गैबी अश्केनाजी और इजरायल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने हस्ताक्षर किए. एक प्रेस बयान में कहा गया है कि नया समझौता सितंबर 2003 में हस्ताक्षरित पिछले समझौते की जगह लेगा.
पढ़ें-कई देशों ने कोरोना वायरस के नए प्रकार के डर से ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाई
अश्केनाजी ने दोनों देशों के बीच संयुक्त प्रयासों को रेखांकित करते हुए कोविड-19 से निपटने के सहयोग पर संतोष व्यक्त किया. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि इससे 1,45,810 लोगों की जान गई है. कोरोना वायरस से इजराइल में 3,109 व्यक्तियों की मौत हुई है. अश्केनाजी ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया. नए समझौते में जलवायु के अनुकूल बुनियादी ढांचे के लिए विशेषज्ञता साझा करने के साथ ही हरित स्वास्थ्य देखभाल के विकास के लिए सहयोग प्रदान करना शामिल है.