दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत, इजराइल ने सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए - india and israel signed cultural agreement

भारत और इजराइल ने लोगों के बीच संपर्क और बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

india and israel signed cultural agreement
भारत, इजराइल ने सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए

By

Published : Aug 20, 2020, 9:39 PM IST

यरुशलम : भारत और इजराइल ने अपने लोगों के बीच संपर्क को और बढ़ाने के लिये एक सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किये. इसके तहत तीन वर्षीय सहयोग कार्यक्रम की रूपरेखा दी गई है जो दोनों देशों के द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों को नया आयाम देगी.

यहां विदेश मंत्रालय में इजराइल के विदेश मंत्री गबी अश्केनाजी और इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने समझौते पर हस्ताक्षर किये.

समझौते में कहा गया, 'दोनों पक्ष इस बात पर सहमत थे कि यह समझौता दोनों देशों के रिश्तों को और विकसित करने में मदद देने वाला होगा. खासकर युवाओं में दोनों देशों के सांस्कृतिक इतिहास के बारे में जागरुकता बढ़ाने वाला. दोनों देशों में मित्रता को और मजबूत करने की पारस्परिक समझ को भी इस समझौते से बढ़ावा मिलेगा.'

भारत, इजराइल ने सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए

अश्केनाजी ने कहा, 'यह सांस्कृतिक समझौता दोनों देशों के बीच हुए कई समझौतों में से एक है, इसके बाद भारत के राजदूत के साथ पानी को लेकर भी एक समझौता किया जाएगा. मैं यह बताते हुए बेहद उत्साहित हूं कि हम भारत के प्रसिद्ध बॉलीवुड उद्योग के साथ परस्पर फिल्म निर्माण पर भी काम कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- इजराइल और यूएई संधि : सदी का समझौता

राजदूत सिंगला ने करार पर हस्ताक्षर के बाद कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन साल पहले जुलाई 2017 में हुई ऐतिहासिक इजराइल यात्रा के बाद से दोनों देशों के रणनीतिक रिश्ते गुणात्मक रूप से एक नई ऊंचाई पर हैं. यह समझौता लोगों के बीच संपर्क को नई गति देगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details