यरुशलम : भारत और इजराइल ने अपने लोगों के बीच संपर्क को और बढ़ाने के लिये एक सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किये. इसके तहत तीन वर्षीय सहयोग कार्यक्रम की रूपरेखा दी गई है जो दोनों देशों के द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों को नया आयाम देगी.
यहां विदेश मंत्रालय में इजराइल के विदेश मंत्री गबी अश्केनाजी और इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला ने समझौते पर हस्ताक्षर किये.
समझौते में कहा गया, 'दोनों पक्ष इस बात पर सहमत थे कि यह समझौता दोनों देशों के रिश्तों को और विकसित करने में मदद देने वाला होगा. खासकर युवाओं में दोनों देशों के सांस्कृतिक इतिहास के बारे में जागरुकता बढ़ाने वाला. दोनों देशों में मित्रता को और मजबूत करने की पारस्परिक समझ को भी इस समझौते से बढ़ावा मिलेगा.'