दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रयासों के बीच ईरान पहुंचे आईएईए प्रमुख - us sanctions

आईएईए प्रमुख राफेल ग्रोसी ईरान पहुंचे हैं. यहां वह ईरान द्वारा एकत्रित किए गए अघोषित परमाणु सामग्री या इस्तेमाल करने के स्थानों तक संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को निरीक्षण की अनुमति देने पर चर्चा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

IAEA chief visits Iran amid US sanctions
प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रयासों के बीच ईरान पहुंचे आईएईए प्रमुख

By

Published : Aug 25, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 9:12 AM IST

तेहरान :अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोसी ईरान के दौरे पर पहुंचे हैं. आईएईए प्रमुख का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका वर्ष 2015 में हुए तेहरान परमाणु समझौते का उल्लंघन का आरोप लगाकर ईरान पर और अधिक प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब दो साल पहले इस समझौते से अलग होने की घोषणा की थी. हालांकि, तेहरान परमाणु समझौते पर दस्तखत करने वाले रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने अमेरिकी कदम को गैरकानूनी करार दिया है.

आईएईए प्रमुख राफेल ग्रोसी अपनी यात्रा के दौरान ईरान द्वारा एकत्रित किए गए अघोषित परमाणु सामग्री या इस्तेमाल करने के स्थानों तक संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को निरीक्षण की अनुमति देने पर चर्चा करेंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रोसी मंगलवार और बुधवार को ईरानी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आईएईए ईरान के दो परमाणु केंद्रों का निरीक्षण करना चाहती है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details