सना :यमन को बर्बाद करने वाले युद्ध के पांच साल बाद भी देश के अस्पतालों में बच्चे प्रतिदिन कुपोषण से मर रहे हैं. ब्रिटिश प्रसारक स्काई द्वारा दिखाए गए एक बाल चिकित्सा वार्ड में साफ देखा जा सकता है कि एक मां अपने कुपोषित बच्चों के साथ बैठी हुई है.
जहरा मोहम्मद पहले ही एक बेटी को खो चुकी हैं. उनका कहना है कि वह अपनी दूसरी बेटी को नहीं खोना चाहतीं. ऐसा ही एक मामला अस्पताल में सामने आया जहां कुपोषण के चलते एक बच्चे की मौत हो गई.
कुपोषण के चलते हो रही मौतों को कुपोषण जैसी समस्या को समाप्त करके ही रोका जा सकता है. इसके लिए पर्याप्त भोजन का होना अति आवश्यक है.
2014 के बाद से यमन में चल रहे संघर्षों ने अब तक एक लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है. राष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. यहां अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,000 से अधिक हो गई है.