दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस के फैले कहर से दुबई में होली समारोह रद - ललित करणी

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर दुनिया के कई देश अहम कदम उठा रहे हैं. इसी क्रम में दुबई स्थिति हिंदू मंदिरों में आगामी होली समारोह रद कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 8, 2020, 9:03 PM IST

दुबई : दुबई स्थित हिंदू मंदिरों में आगामी होली समारोह को कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर रद कर दिया गया है, साथ ही इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए रंग न खेलने का निर्देश दिया गया है.

शिव एवं कृष्ण मंदिरों के प्रबंधकों ने शनिवार को बताया कि यह निर्देश निवारक उपायों जैसे कि प्रार्थना के समय में कमी और भक्तों और बड़े समुदाय को संक्रमण से बचाने के लिए वहां आने वाले लोगों को सैनिटाइजर प्रदान करने में अतिरिक्त रूप से जोड़ा गया है.

गुरु बहादूर सिंधी टेंपल (शिव मंदिर) के जनरल मैनेजर गोपाल कोकनी ने कहा, होली समारोह को रद कर दिया गया है. हम डीएचए (दुबई हेल्थ अथॉरिटी) के निर्देश पर एहतियातन कदम उठा रहे हैं.

प्रतिदिन मंदिर खुलने के समय में कटौती होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा, टहमारे यहां आमतौर पर होली के एक दिन पहले यानी इस साल नौ मार्च को गाय के गोबर से बने उपले जलाने का रिवाज होता है. इसलिए हमने पहले ही भक्तों को समारोह रद होने की सूचना देने के लिए नोटिस दे दी है.

थाट्टा के मर्के टाइल हिंदू कम्यूनिटी द्वारा चालित श्रीनाथजी टेंपल (कृष्ण मंदिर) के चेयरमैन ललित करणी ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को होने वाले होली समारोह को रद कर दिया गया है.

भक्तों के लिए जारी किए गए नोटिस, जो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है, उसके अनुसार, 'जनता के लिए होली उत्सव और ढोल उत्सव नहीं मनाया जाएगा.'

ये भी पढें-कोरोना वायरस : ईरान में 49 और मौत, एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

उन्होंने आगे कहा, 'संक्रमण को सीमित करने के मद्देनजर हम सभी से अपील करते हैं कि वे बिना वजह भीड़ एकत्र न करें. मंदिर परिसर में रंग फेकनें से बचें.'

वहीं दुबई में अन्य होली समारोहों को भी रद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details