दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच नेतन्याहू के खिलाफ सुनवाई स्थगित - नेतन्याहू के खिलाफ सुनवाई स्थगित

इजराइल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई है.

hearing against netanyahu postponed
hearing against netanyahu postponed

By

Published : Jan 8, 2021, 9:24 PM IST

तेल अवीव : इजराइल ने कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार से लागू हुए सख्त लॉकडाउन के कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की अगली सुनवाई स्थगित कर दी है.

यरुशलम जिला अदालत ने कहा कि बुधवार को होने वाली सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जाती है क्योंकि सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के उपस्थित होने की जरूरत होगी.

उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू के खिलाफ रिश्वत, धोखाधड़ी और भरोसे को तोड़ने का अभियोग लगाया गया है. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह विरोधी मीडिया, कानून प्रवर्तन और न्यायिक अधिकारियों के 'अभियान' के शिकार हैं.

नेतन्याहू को हाल के महीनों में उनकी सरकार द्वारा कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के तरीके के खिलाफ साप्ताहिक विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है.

इजराइल दुनिया में सबसे तेजी से कोविड-19 टीकाकरण करने वाले देशों में से एक है लेकिन इसके बावजूद हाल में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

इसके मद्देनजर शुक्रवार से अधिकतर स्कूलों एवं कारोबार को बंद करने का आदेश दिया गया है, लोगों को आवश्यक कार्यों को छोड़ अपने घर से एक किलोमीटर के दायरे में रहने को कहा गया है, लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई है और सार्वजनिक परिवहन की सेवाओं को सीमित किया गया है. यह लॉकडाउन अगले दो हफ्ते तक प्रभावी रहेगा.

पढ़ें-दो साल में चौथे आम चुनाव की ओर बढ़ता दिख रहा है इजराइल

उल्लेखनीय है कि इजराइल में अब तक कोविड-19 के 4,74,000 मामले आए हैं जबकि 3,565 लोगों की मौत हुई है. इस समय देश में 60 हजार से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details