दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, शीर्ष अधिकारी रहेंगे अलग - corona in israel

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह अक्सर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य शीर्ष अधिकारियों के संपर्क में रहते हैं. मंत्रालय ने बताया कि वह अलग रह रहे हैं. यही नहीं उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अलग रहने को कहा जाएगा.

israeli health minister
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन

By

Published : Apr 2, 2020, 7:07 PM IST

यरुशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य शीर्ष अधिकारियों के अक्सर संपर्क में रहने वाले स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि याकोव लित्जमैन और उनकी पत्नी पृथक रह रहे हैं. वह ठीक हैं तथा उनका इलाज चल रहा है.

पिछले दो हफ्तों में मंत्री के संपर्क में आने वाले लोगों से भी पृथक रहने का अनुरोध किया जाएगा. इजराइल के दैनिक अखबार हारेत्ज के अनुसार, देश की मोसाद खुफिया एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख को भी पृथक रहने के लिए कहा गया है क्योंकि वह लित्जमैन के संपर्क में आए थे.

एक शीर्ष सहायक के संक्रमित पाए जाने के बाद नेतन्याहू भी पृथक रह रहे थे, लेकिन वह अभी तक जांच में संक्रमित नहीं पाए गए. इजराइल में इस विषाणु पर लगाम लगाने के लिए लगभग बंद जैसे हालात हैं.

पढ़ें-कोरोना से 50 हजार मौतों का आंकड़ा होगा पार : डब्ल्यूएचओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details