बेरूत : गाजा की लड़ाई धीरे-धीरे शांत हो रही है. संघर्षविराम की उम्मीदें बढ़ने के साथ ही हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में कहा कि फलस्तीनी चरमपंथी समूह के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है और अगर वह चाहे तो इजराइल पर कई महीनों तक मिसाइलें दागना जारी रख सकता है. ओसामा हमदान ने हमास चरमपंथियों के साथ 11 दिन से जारी निर्मम युद्ध में संघर्षविराम की इजराइल की घोषणा से कुछ घंटे पहले यह बात कही. गुरुवार देर रात की घोषणा में बताया गया कि मिस्र के एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है.
हमदान ने कहा कि हमास का हाथ न आने वाला कमांडर मोहम्मद देफ, जिसकी इजराइल को दशकों से तलाश है, जिंदा है और गाजा सैन्य अभियानों का प्रभार अब भी उसके पास है. देफ उर्फ अबु खालिद, गाजा में अब तक इजराइल का सबसे वांछित लक्ष्य रहा है. वह इजराइल के उसकी हत्या करने के कई प्रयासों में जीवित बच गया है और सार्वजनिक तौर पर बिरले ही कभी नजर आया है. इजराइली मीडिया ने कहा कि मौजूदा इजराइल-हमास युद्ध के दौरान दो बार और उसे मारने के विफल प्रयास किए गए. एक दशक में यह चौथा मौका था.
हमदान ने कहा कि देफ अब भी हमास के सैन्य शाखा कासम ब्रिगेड एवं अन्य धड़ों के अभियान का प्रमुख है और संयुक्त अभियानों को निर्देशित कर रहा है. अपने इस बयान के लिए अधिकारी ने कोई साक्ष्य नहीं उपलब्ध कराए. साक्षात्कार में, हमदान ने कहा कि उनका समूह अगर चाहे तो महीनों तक इजराइल पर बमबारी जारी रख सकता है. हालांकि उन्होंने संघर्षविराम में भी भरोसा जताया.
गाजा संघर्ष : मिसाइलों की कोई कमी नहीं - हमास अधिकारी - इजराइल पर कई महीनों तक मिसाइलें दागना
गाजा की लड़ाई धीरे-धीरे शांत हो रही है. संघर्षविराम की उम्मीदें बढ़ने के साथ ही हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में कहा कि फलस्तीनी चरमपंथी समूह के पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है और अगर वह चाहे तो इजराइल पर कई महीनों तक मिसाइलें दागना जारी रख सकता है.
गाजा संघर्ष
पढ़ें : इजराइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हुई
बता दें हमदान हमास के शक्तिशाली निर्णायक राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य हैं.