यरुशलम :यरुशलम की ओल्ड सिटी में हमास के हमलावर ने एक इजराइली व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और चार अन्य को घायल कर दिया. इजराइल की पुलिस ने संदिग्ध को बाद में मार गिराया. अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर इस्लामी आतंकवादी संगठन हमास के इशारों पर काम कर रहा था या इस कार्रवाई को उसने अकेले अपने दम पर अंजाम दिया.
गाजा पट्टी को नियंत्रित करने वाले हमास ने मई में 11 दिन तक चले युद्ध के बाद से इजराइल के साथ संघर्ष को विराम दिया हुआ है और साथ ही ओल्ड सिटी में हमले भी कम हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि हमला एक विवादित धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार के पास हुआ, जिसे यहूदी टेम्पल माउंट और मुसलमान नोबेल सैंक्चुअरी कहते हैं.
इजराइल के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी प्रवासी इलियाहू (26) की गोलीबारी में मौत हो गई. वह यहूदियों के धार्मिक स्थल 'वेस्टर्न वॉल' पर काम करता था. घायल हुए चार लोगों में से एक की हालत गंभीर है.