दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरियाई सरकार ने अस्पताल पर किया हमला, छह लोगों की मौत - Syrian American Medical Society

सीरिया की सरकार ने विद्रोहियों के नियंत्रण वाले कस्बे में स्थित एक अस्पताल पर हमला किया. हमले में छह लोगों के मारे जाने की खबर है. यह घटना अतारेब कस्बे की है. मारे जाने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.

attack on hospital syria
attack on hospital syria

By

Published : Mar 22, 2021, 6:38 AM IST

बेरूत : सीरिया में सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों से विद्रोहियों के कब्जे वाले अतारेब कस्बे में एक अस्पताल पर गोलेबारी गई, जिसमें एक बच्चे समेत कम से कम छह मरीजों की मौत हो गई और स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए तथा अस्पताल को बंद करना पड़ा. बचावकर्मियों और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने यह जानकारी दी.

ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संगठन ने बताया कि पश्चिमी अलेप्पो के अतारेब में अस्पताल के प्रवेश द्वारा और प्रांगण में गोलेबारी की गई.

सीरियन सीविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने बताया कि मारे गए कम से कम छह लोगों में एक बच्चा और एक महिला शामिल है.

पढ़ें-सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास इजराइल ने किया मिसाइल हमला : रिपोर्ट

'सीरियन अमेरिकन मेडिकल सोसाइटी' ने बताया कि हमले में पांच चिकित्सा कर्मियों समेत 17 लोग घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details