स्वेज (मिस्र): मिस्र की स्वेज नहर में पांचवें दिन भी विशालकाय जहाज फंसा हुआ है. अधिकारियों ने जहाज को निकालने तथा जलमार्ग को जाम से मुक्त करने की फिर से कोशिश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी.
इस जहाज के फंसने से वैश्विक परिवहन तथा व्यापार के लिए अहम स्वेज नहर में यातायात बाधित हो गया है.
इस बीच, स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख ने कहा कि जहाज ‘एवरग्रीन’ के मंगलवार को नहर में फंसने की एकमात्र वजह तेज हवा नहीं है. लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा राबेई ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जांच चल रही है लेकिन उन्होंने मानवीय या तकनीकी खामी की आशंका से इनकार नहीं किया.
पढ़ेंःकाहिरा में इमारत ढहने से 18 लोगों की मौत, 24 घायल
एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला जहाज मंगलवार को इस नहर में फंस गया था.