दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिस्रः स्वेज नहर में पांचवां दिन भी फंसा रहा जहाज ‘एवरग्रीन’

स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख ने कहा कि जहाज 'एवरग्रीन' के मंगलवार को नहर में फंसने की एकमात्र वजह तेज हवा नहीं है. लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा राबेई ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जांच चल रही है, लेकिन उन्होंने मानवीय या तकनीकी खामी की आशंका से इनकार नहीं किया. आगे की पूरी खबर पढ़ें.

विशालकाय जहाज ‘एवरग्रीन’
विशालकाय जहाज ‘एवरग्रीन’

By

Published : Mar 28, 2021, 10:57 AM IST

स्वेज (मिस्र): मिस्र की स्वेज नहर में पांचवें दिन भी विशालकाय जहाज फंसा हुआ है. अधिकारियों ने जहाज को निकालने तथा जलमार्ग को जाम से मुक्त करने की फिर से कोशिश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी.

इस जहाज के फंसने से वैश्विक परिवहन तथा व्यापार के लिए अहम स्वेज नहर में यातायात बाधित हो गया है.

इस बीच, स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख ने कहा कि जहाज ‘एवरग्रीन’ के मंगलवार को नहर में फंसने की एकमात्र वजह तेज हवा नहीं है. लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा राबेई ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जांच चल रही है लेकिन उन्होंने मानवीय या तकनीकी खामी की आशंका से इनकार नहीं किया.

पढ़ेंःकाहिरा में इमारत ढहने से 18 लोगों की मौत, 24 घायल

एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला जहाज मंगलवार को इस नहर में फंस गया था.

राबेई ने कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि जहाज को कब तक निकाल लिया जाएगा. एक पुर्तगाली कंपनी समुद्र में ऊंची लहरों और नौकाओं की मदद से जहाज को निकालने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ेंःमिस्र में कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से 20 लोगों की मौत

उन्होंने उम्मीद जतायी कि नहर के तल पर जमे कीचड़ को साफ करने से जहाज को बिना उसका माल हटाए निकाला जा सकेगा.

यह पूछे जाने पर कि कब तक जहाज को निकाला जा सकेगा, उन्होंने कहा कि यह बताया अभी मुश्किल है.

जहाज के मालिकाना हक वाली कंपनी शोइ किसेन ने कहा कि अगर जहाज को बाहर निकालने के प्रयास विफल हो जाते हैं तो वह उसके कंटेनरों को हटाने पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details