कुर्दिस्तान (ईरान) : एक शादी समारोह के दौरान गैस में धमाका होने के बाद आग लगने की सूचना है. इस हादसे के कारण 11 लोगों की मौत हुई है. 30 लोग घायल भी हुए हैं.
प्रांत के डिप्टि गवर्नर जनरल होसेन हुशेकबल (Hossein Hushekbal) ने जानकारी दी कि 11 मृत मेहमानों के अलावा 34 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है.