दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेतन्याहू के प्रतिद्वंद्वी सरकार बनाने में नाकाम, इजरायल फिर से चुनाव की ओर - राष्ट्रपति रूवन रिवलिन

इजराइल में चुनाव होने के लंबे अर्से बाद भी कोई दल सरकार बनाने में सफल नहीं हुई है. दरअसल बेंजामिन नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज भी निर्धारित समयसीमा तक सरकार बनाने में नाकाम रहे. इसके साथ ही इजरायल को तीसरी बार चुनाव की ओर धकेल दिया गया. जानें विस्तार से...

बेंजामिन नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज

By

Published : Nov 21, 2019, 10:01 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 3:18 PM IST

यरुशलम : बेंजामिन नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज बुधवार को निर्धारित समयसीमा तक सरकार बनाने में नाकाम रहे.

इसके साथ ही उनकी लंबे समय से इजराइल के प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू को सत्ता से बाहर करने की उम्मीदें भी धराशायी हो गयी और देश को एक साल से भी कम समय में अभूतपूर्व रूप से तीसरी बार चुनाव की ओर धकेल दिया गया.

इजरायल फिर से चुनाव की ओर...

मध्यमार्गी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता गैंट्स की इस घोषणा से देश में राजनीतिक संकट और गहरा गया है. इसने नेतन्याहू को उम्मीद की एक नयी किरण दिखाई है जो पद पर बने रहने के लिए बेताब हैं.

इसे भी पढे़ं- इजराइल में दोबारा होंगे चुनाव, नेतन्याहू नहीं कर सके गठबंधन

बता दें कि बुधवार देर रात को एक बयान में गैंट्ज ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रूवन रिवलिन को सूचित कर दिया है कि वह गठबंधन सरकार बनाने में अक्षम हैं.

उन्होंने कहा कि वह 'इजराइल के नागरिकों के लिए अच्छी सरकार बनाने के वास्ते' अगले 21 दिनों में काम करेंगे.

Last Updated : Nov 21, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details