दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हैती में तेल टैंकर में विस्फोट, मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हुई - डिप्टी मेयर पैट्रिक अल्मोनर

केप-हैतियन के डिप्टी मेयर पैट्रिक अल्मोनर (Cape-Haitian Deputy Mayor Patrick Almoner) ने बताया कि हादसे में 75 लोग मारे गए हैं. झुलसे 15 लोगों को हवाई मार्ग से राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस ले जाया गया है.

हैती
हैती

By

Published : Dec 15, 2021, 10:05 AM IST

केप-हैतियन (हैती) :हैती में एक तेल टैंकर के पलटने (fuel tanker explodes in Haiti) के बाद उसमें विस्फोट होने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केप-हैतियन में आधी रात के बाद विस्फोट हुआ था, जिसके कई घंटे बाद भी उसकी चपेट में आईं इमारतें और वाहन अब भी जल रहे हैं.

अग्निशामकों ने आग में जले हुए शवों को सफेद चादर से ढक दिया और उन्हें एक ट्रक में लाद दिया है. केप-हैतियन के डिप्टी मेयर पैट्रिक अल्मोनर (Cape-Haitian Deputy Mayor Patrick Almoner) ने कहा कि जो हुआ वह भयावह है. उन्होंने बताया कि हादसे में 75 लोग मारे गए हैं. हैती के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में अस्पताल पूरी तरह भर गए हैं. वहीं, झुलसे 15 लोगों को हवाई मार्ग से राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस ले जाया गया है.

पढ़ें :हैती में तेल टैंकर में विस्फोट, 50 से अधिक लोगों की मौत, दर्जनों घायल

प्रधानमंत्री एरियल हेनरी (Prime Minister Ariel Henry) ने ट्वीट किया कि इस हादसे में मारे गए लोगों की याद में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाता है. हादसे से पूरा राष्ट्र दुखी है. तेल टैंकर में विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब हैती ईंधन की भारी कमी और इसके दामों में लगातार जारी वृद्धि जैसी समस्या से जूझ रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details