केप-हैतियन (हैती) :हैती में एक तेल टैंकर के पलटने (fuel tanker explodes in Haiti) के बाद उसमें विस्फोट होने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केप-हैतियन में आधी रात के बाद विस्फोट हुआ था, जिसके कई घंटे बाद भी उसकी चपेट में आईं इमारतें और वाहन अब भी जल रहे हैं.
अग्निशामकों ने आग में जले हुए शवों को सफेद चादर से ढक दिया और उन्हें एक ट्रक में लाद दिया है. केप-हैतियन के डिप्टी मेयर पैट्रिक अल्मोनर (Cape-Haitian Deputy Mayor Patrick Almoner) ने कहा कि जो हुआ वह भयावह है. उन्होंने बताया कि हादसे में 75 लोग मारे गए हैं. हैती के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में अस्पताल पूरी तरह भर गए हैं. वहीं, झुलसे 15 लोगों को हवाई मार्ग से राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस ले जाया गया है.