काबुल : अफगान बलों द्वारा शुक्रवार को किए गए हवाई हमले में अल-कायदा के चार सदस्य मारे गए. बलों ने यह हमला हेलमंद प्रांत के नवा जिले में किया था. इस बात की सूचना अफगान रक्षा मंत्रालय के हवाले से टोलो न्यूज ने दी.
इसके अलावा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार सुबह कई बम विस्फोट हुए, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों समेत चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरमार्ज ने कहा कि पश्चिमी काबुल में एक पुलिस वाहन से चिपकाये गए एक चुंबकीय बम में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई और दो नागरिक घायल हो गए.
फरमार्ज ने बताया कि दक्षिणी काबुल में भी शनिवार सुबह पुलिस की कार में लगे एक बम के फटने से दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.