कुवैत सिटी :विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Minister of External Affairs of India) द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने बृहस्पतिवार को कुवैत पहुंचे. राजनयिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य तेल सम्पन्न खाड़ी देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करना है.
दोनों देशों ने करीब तीन महीने पहले ऊर्जा, व्यापार, निवेश और श्रम तथा सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक रूपरेखा बनाने के उद्देश्य से 'मंत्री स्तरीय संयुक्त आयोग' स्थापित करने का निर्णय किया था.
कुवैत के विदेश मंत्री शेख अहमद नसीर अल-मोहम्मद अल-सबाह (Sheikh Ahmed Nasser Al Mohammed Al Sabah) मार्च में भारत गए थे, उसी दौरान दोनों पक्षों ने संयुक्त आयोग के गठन का फैसला किया था.