दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने कुवैत पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर - श्रम तथा सूचना प्रौद्योगिकी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने बृहस्पतिवार को कुवैत पहुंचे. राजनयिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य तेल सम्पन्न खाड़ी देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करना है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Jun 10, 2021, 10:15 AM IST

कुवैत सिटी :विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Minister of External Affairs of India) द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने बृहस्पतिवार को कुवैत पहुंचे. राजनयिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य तेल सम्पन्न खाड़ी देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करना है.

दोनों देशों ने करीब तीन महीने पहले ऊर्जा, व्यापार, निवेश और श्रम तथा सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए एक रूपरेखा बनाने के उद्देश्य से 'मंत्री स्तरीय संयुक्त आयोग' स्थापित करने का निर्णय किया था.

कुवैत के विदेश मंत्री शेख अहमद नसीर अल-मोहम्मद अल-सबाह (Sheikh Ahmed Nasser Al Mohammed Al Sabah) मार्च में भारत गए थे, उसी दौरान दोनों पक्षों ने संयुक्त आयोग के गठन का फैसला किया था.

पढ़ें-चीन की चुनौती से निपटने के लिए अमेरिका के रक्षा मंत्री ने दिशा-निर्देश जारी किए

कुवैत में भारत के दूतावास ने 'इंडिया कुवैत फ्रेंडशिप' हैशटैग के साथ बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, भारत के माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर द्विपक्षीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे और उनकी अगवानी राजदूत ने की.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) से निपटने के लिए भारत की मदद करने की खातिर कुवैत ने राहत सामग्री एवं मेडिकल ऑक्सीजन भेजी है. बीते कुछ हफ्तों में भारतीय नौसेना के पोत (Indian Naval Ships) कुवैत से बड़ी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन (medical oxygen) लेकर भारत गए हैं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details