तेहरान :ईरान में घरेलू तौर पर विकसित कोरोना वायरस के टीके की सुरक्षा और असर का पहला अध्ययन मंगलवार को शुरू हो गया और इसका उत्पादन कम रहने की खबरों के बीच संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित इस देश में बड़ी संख्या में लोगों को इसे लगाने की जरूरत होगी. ईरान के स्टेट टीवी ने यह जानकारी दी.
ईरान में सरकारी स्वामित्व वाले फार्मास्युटिकल संघ बारेकट में शामिल शिफा फार्मेड ने टीके का विकास किया है और यह पहला टीका है जो मानव परीक्षण के स्तर पर पहुंच गया है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार वह बड़े स्तर पर एंटीबायोटिक और पेंसिलिन दवाओं के उत्पादन में शामिल है. उसने कोरोना वायरस को लेकर अपने अनुसंधान, इसके टीके के पशुओं पर परीक्षण आदि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
ईरान में 12 लाख से ज्यादा संक्रमित
ईरान क्षेत्र में कोविड-19 महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है जहां अब तक 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और संक्रमण से करीब 55,000 लोगों की जान जा चुकी है.