दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तरी सीरिया के कुर्दिश इलाके में कोरोना वायरस से पहली मौत : संयुक्त राष्ट्र - कुर्द में कोरोना से पहली मौत

उत्तरी सीरिया के कुर्दिश इलाके में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. अर्द्धस्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र के प्रशासन ने कहा है कि विषाणु के प्रसार के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी और सीरियाई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. पढे़ं विस्तार से...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Apr 18, 2020, 10:38 AM IST

बेरूत : युद्धग्रस्त सीरिया के कुर्द बहुल उत्तरी हिस्से में किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है.

इस अर्द्धस्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र के प्रशासन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर उसके अधिकारियों को तत्काल सूचना न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि विषाणु के प्रसार के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी और सीरियाई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार एजेंसी ‘ओसीएचए’ ने बताया कि उसे मौत के बारे में डब्ल्यूएचओ से गुरुवार को नोटिस मिला.

ओसीएचए ने शुक्रवार को टि्वटर पर कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा मुहैया कराई जानकारी के अनुसार उत्तर पूर्वी सीरिया में कामिशली नेशनल अस्पताल में दो अप्रैल को मरने वाला शख्स कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. मृतक व्यक्ति की आयु 53 वर्ष बताई जा रही है.

पढ़ें- भारतीय नौसेना के 21 कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण

ओसीएचए ने बताया, 'उसके परिवार का एक और सदस्य अस्पताल में भर्ती है तथा उसमें कोविड-19 के लक्षण देखे गए हैं. हालांकि उसके जांच नतीजे अभी आए नहीं हैं. उत्तर पूर्वी सीरिया में और मामलों का पता लगाने के लिए निगरानी की जा रही है.'

सीरिया में कोरोना वायरस के 38 आधिकारिक मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details