दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हज यात्रा 2019 : यात्रियों का पहला जत्था सऊदी के लिए रवाना - सऊदी में हज

हज यात्रा के लिये यात्रियों का पहला जत्था गुरुवार को श्रीनगर से सऊदी के लिये रवाना हुआ. हज के लिए विमान श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए 29 जुलाई तक उड़ान भरेंगे.

फोटो सौ. (@ANI)

By

Published : Jul 4, 2019, 2:07 PM IST

श्रीनगर: इस वर्ष हज यात्रा के लिए गुरुवार को 304 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए रवाना हो गया। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हज यात्रियों को विदा करने आए थे.

फोटो सौ. (@ANI)

तीर्थयात्रियों को श्रीनगर शहर के बेमिना क्षेत्र के हज हाउस से विशेष बसों में हवाई अड्डे तक ले जाया गया.

फोटो सौ. (@ANI)

पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: ऊंचाई की वजह से कुछ श्रद्धालुओं को आई दिक्कत, ITBP के जवानों ने की मदद

इस साल राज्य से 11,500 से अधिक यात्री तीर्थ यात्रा पर जाएंगे.

फोटो सौ. (@ANI)

हज के लिए विमान श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए 29 जुलाई तक उड़ान भरेंगे. 20 जुलाई तक सभी हज विमान मदीना हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उसके बाद 29 जुलाई तक श्रीनगर से जाने वाले विमान मक्का हवाई अड्डे पर उतरेंगे.

फोटो सौ. (IANS)

श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए विदेशी मुद्रा की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details