द हेग :द हेग में सऊदी अरब के दूतावास पर बृहस्पतिवार सुबह गोलीबारी की गई. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ, फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. डच पुलिस ने यह जानकारी दी. डच पुलिस प्रवक्ता स्टीवन वैन सैंटेन ने कहा कि गोलीबारी के बारे में पुलिस को सुबह छह बजे (स्थानीय समयानुसार) सूचना मिली.
अधिकारियों को इमारत के बाहर गोलियों के कई खोखे मिले और स्थानीय मीडिया ने इमारत की खिड़कियों में गोलिया लगने से हुए छेद की तस्वीरें दिखाईं. गोलीबारी के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.