दुबई :अबू धाबी में संदिग्ध ड्रोन हमले (Abu Dhabi Drone attack) में तीन लोगों की मौत हुई है. दो लोग भारतीय मूल के हैं. एक पाकिस्तानी नागरिक है. सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है. खबरों के मुताबिक हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी में हमला किया है. हालांकि, अबू धाबी पुलिस ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी नहीं दी है.
अबू धाबी पुलिस ने कहा कि संदिग्ध ड्रोन हमले में अबू धाबी में तीन तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ. धमाके में तीन लोग मारे गए और छह घायल हो गए. अबू धाबी पुलिस ने मृतकों की पहचान दो भारतीय नागरिकों और एक पाकिस्तानी के रूप में की है. घायलों की पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने कहा कि लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है.
एक ओर जहां अबू धाबी पुलिस ने संदिग्ध ड्रोन हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, तो दूसरी ओर यमन के हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है. ईरानी समर्थित हूती विद्रोहियों ने कई हमले करने का दावा किया है, लेकिन यूएई के अधिकारियों ने इनकार किया है.
गौरतलब है कि हाल ही में अमीरा केत ध्वज वाले जहाज को हूती विद्रोहियों ने अपने कब्जे में ले लिया था. अबू धाबी ने बड़े पैमाने पर अपने सैनिकों को यमन से वापस बुलाया है, लेकिन यूएई पर स्थानीय मिलिशिया का समर्थन करने के आरोप लगे हैं. अरब दुनिया के सबसे गरीब राष्ट्र यमन में कई वर्षों से लगातार संघर्ष हो रहा है.
इससे पहलेसंयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मुख्य हवाई अड्डा परिसर में विस्फोट की खबर आई. अबू धाबी पुलिस के बयान के अनुसार, अबू धाबी में तीन तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ. आशंका ड्रोन से हमला किए जाने की जताई गई. अबू धाबी पुलिस ने कहा है कि हवाई अड्डा परिसर में लगी आग को मामूली है. आग अबू धाबी के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा एक्सटेंशन में लगी. यह अभी निर्माणाधीन है. अबू धाबी की सरकारी तेल कंपनी- ADNOC ने भी भंडारण परिसर के पास तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट की सूचना दी.