बेथलहम (फिलिस्तीनी):बेथलहम में क्रिसमस ट्री को रंगे-बिरंगे प्रकाश से सरोबार करने के कार्यक्रम में हर साल हजारों लोग एकत्र होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दर्जनभर लोगों ने ही इस कार्यक्रम में भाग लिया.
'चर्च ऑफ द नेटिविटी' के निकट मांगेर स्क्वेयर में क्रिसमस ट्री को जगमग करने के समारोह में स्थानीय निवासियों और धार्मिक नेताओं के एक छोटे समूह ने हिस्सा लिया. ईसाइयों का मानना है कि यहीं यीशु का जन्म हुआ था. अन्य लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम से संबंधित प्रतिबंधों के कारण इस कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण देखा और वे इसमें सीधे शामिल नहीं हुए.
बता दें कि फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह समेत कुछ अधिकारी इस समारोह में शामिल हुए.