दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन का संयुक्त एफ 35 जेट अभ्यास पूरा

इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन का संयुक्त युद्धाभ्यास पूरा हो गया है. स्टील्थ एफ-35 लड़ाकू जेट के साथ किए गए इस अभ्यास के संबंध में इजराइल की सेना ने कहा कि उसने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का समापन कर दिया है.

एफ 35
एफ 35

By

Published : Jun 30, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 10:44 PM IST

यरुशलम :इजराइली सेना (Israel Army) ने कहा कि उसने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का समापन किया है जिसमें स्टील्थ एफ 35 (Stealth F-35) लड़ाकू जेट भी शामिल थे. सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'ट्राई लाइटनिंग 2' (Try Lightning 2) नामक ड्रिल को इजरायली वायु सेना, यूएस मरीन कॉर्प्स और यूके की रॉयल एयर फोर्स (Israeli Air Force, US Marine Corps and UK Royal Air Force) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था.

बयान में कहा गया है कि बलों ने विभिन्न हवाई परिदृश्यों को अंजाम दिया, जिसमें 'हवा से हवा में मुकाबला, उन्नत सतह से हवा में खतरों से बचने के साथ साथ दुश्मन के इलाके में टारगेट हमले' शामिल हैं.

अभ्यास का उद्देश्य गुणवत्ता प्रशिक्षण के माध्यम से क्षेत्रीय रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना और अंतरराष्ट्रीय एफ 35 विमान समुदाय के भीतर सहयोग को बढ़ाना था.

पढ़ें :इजराइल ने भारत सहित 7 देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

इजराइल सरकार (Israel Government) कम से कम 50 एफ 35 जेट खरीदने पर सहमत हो गई है, जिनमें से 27 की डिलीवरी हो चुकी है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 30, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details