दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिस्त्र के अभिनेता महमूद यासिन का 79 वर्ष की आयु में निधन - अभिनेता महमूद यासिन का निधन

मिस्त्र के मशहूर अभिनेता महमूद यासिन का निधन हो गया है. वह 79 वर्ष के थे. पढ़ें पूरी खबर...

महमूद यासिन
महमूद यासिन

By

Published : Oct 14, 2020, 10:03 PM IST

काहिरा : मिस्त्र फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेता महमूद यासिन का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह 20वीं सदी के मिस्त्र फिल्म जगत के स्तंभ माने जाते थे.

यासिन पिछले कई वर्षों से बढ़ती उम्र के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे और बुधवार को काहिरा में उनका निधन हो गया.

अभिनेता महमूद यासि

उनके बेटे और अभिनेता अम्र महमूद यासिन ने कहा कि उनके पिता का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.

अम्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह ना केवल एक बेहतरीन हस्ती थे, बल्कि एक महान पिता भी थे.

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नेतन्याहू के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन

महमूद यासिन ने अपने करियर के दौरान लगभग 150 फिल्मों में काम किया था.

उनके परिवार में उनकी पत्नी शाहिरा, बेटी रानिया और बेटा अम्र है. उनकी पत्नी भी अभिनेत्री हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details