काहिरा : मिस्त्र फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेता महमूद यासिन का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह 20वीं सदी के मिस्त्र फिल्म जगत के स्तंभ माने जाते थे.
यासिन पिछले कई वर्षों से बढ़ती उम्र के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे और बुधवार को काहिरा में उनका निधन हो गया.
उनके बेटे और अभिनेता अम्र महमूद यासिन ने कहा कि उनके पिता का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.