दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मिस्र में बस पलटने से 12 लोगों की मौत - मिस्र में बस पलटने

मिस्र की राजधानी को स्वेज नहर शहर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक बस पलट गई. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.

egypt bus accident
egypt bus accident

By

Published : Sep 5, 2021, 6:03 PM IST

काहिरा : मिस्र की राजधानी को स्वेज नहर शहर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक बस के पलट जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. देश की सरकारी समाचार एजेंसी की रविवार की खबर से यह जानकारी मिली.

एमईएनए समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार यह घटना शनिवार को स्वेज नहर के समीप काहिरा-स्वेज मरुस्थल सड़क पर हुई. खबर के अनुसार यह बस शर्म अल-शेख के रेड सी रिसॉर्ट से काहिरा जा रही थी, तभी यह एक कंक्रीट के अवरोधक से टकराकर पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details