दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की के पास यूनानी द्वीप में भूकंप का झटका

तुर्की के पास यूनानी द्वीप में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र निसिरोस से 23 किलोमीटर (14.3 मील) दक्षिण-पश्चिम में था. पढ़ें पूरी खबर...

earthquake
earthquake

By

Published : Aug 1, 2021, 7:40 PM IST

एथेंस : रोड्स के पश्चिम में स्थित छोटे यूनानी द्वीप निसिरोस के पास एजियन सागर में रविवार तड़के 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. एथेंस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जियोडायनामिक्स ने यह जानकारी दी.

भूकंप का केंद्र निसिरोस से 23 किलोमीटर (14.3 मील) दक्षिण-पश्चिम में था. निसिरोस एक छोटा द्वीप है, जिसकी आबादी लगभग 1,000 है. एक सक्रिय ज्वालामुखी के साथ यह गोलाकार द्वीप है.

संस्थान ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7:31 बजे (0431 जीएमटी) आया, जिसकी गहराई 15.6 किलोमीटर (9.7 मील) अंदर तक थी.

भूकंप के झटके तुर्की के मुगला प्रांत के तटीय शहर दत्का में भी महसूस किए गए. तुर्की के आपातकालीन और आपदा प्राधिकरण एएफएडी ने भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई है. तुर्की के अधिकारियों ने किसी नुकसान की सूचना नहीं दी है.

पढ़ें :-पेरू में भूकंप के तेज झटके, प्राचीन गिरजाघर क्षतिग्रस्त

इससे पहले शनिवार देर रात और रविवार तड़के दो बार क्रमश: 4.7 और 4.1 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे.

तब से लेकर अब तक कई झटके आ चुके हैं. चोट या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details