दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए काम कर रहे डीएचए और भारत

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस संकट के बीच चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए दुबई स्वास्थ्य प्राधिकार (डीएचए) और भारत मिल कर काम कर रहे हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

dubai-health-authority-to-enhance-exchange-of-best-practices-with-india
चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर कर रहे हैं डीएचए-भारत

By

Published : Sep 6, 2020, 9:29 PM IST

दुबई :कोविड-19 महामारी के बीच चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए दुबई स्वास्थ्य प्राधिकार (डीएचए) और भारत मिल कर काम कर रहे हैं. इसका मकसद ज्ञान के आदान-प्रदान को निरंतर बढ़ावा देना और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल मुहैया कराना है.

एक बयान के अनुसार डीएचए के महानिदेशक हुमैद अल-कतामी और भारतीय महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी के बीच हाल ही में एक बैठक हुई.

बयान में कहा गया है कि डीएचए और भारत कोविड-19 के बीच चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं.

बयान में कहा गया कि अल-कतामी ने संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को रेखांकित किया.

चिकित्सा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की.

पुरी ने कहा कि कोविड-19 ने देशों और स्वास्थ्य प्रणालियों के बीच सहयोग के महत्व को सुदृढ़ किया है.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 जांच के नए परामर्श का राज्य अनुपालन सुनिश्चित करें : सरकार

उन्होंने डीएचए और भारतीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों और ज्ञान के आदान-प्रदान पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details