दुबई :इंटरनेट संबंधी निगरानी समूह (internet monitoring group) 'नेटब्लॉक्स डॉट ओआरजी' ने कहा, ईरान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में जल संकट को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच एक सप्ताह से मोबाइल इंटरनेट सेवा में व्यवधान देखा जा रहा है.
नेटब्लॉक्स डॉट ओआरजी ने कहा, इंटरनेट में व्यवधान राज्य का सूचना नियंत्रण या लक्षित रूप से इंटरनेट को बंद करने का कदम है.
उन्होंने कहा कि इंटनेट व्यवधान की शुरुआत (Internet interruption onset) 15 जुलाई से हुई, जब सूखा के चलते उत्पन्न जल संकट की स्थिति को लेकर दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र खुजेस्तान में प्रदर्शन भड़क उठे.
पढ़ें-चीन में 1000 साल में सबसे भीषण बारिश, अब तक 33 लोगों की मौत
नेटब्लॉक्स ने कहा कि लैंडलाइन सेवा जारी (landline service continues) है, लेकिन प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्रीय रूप से इंटरनेट को बंद किए जाने की खबरें हैं. इसका प्रभाव इंटनेट को लगभग पूरी तरह ठप करने जैसा है, जिससे लोग असंतोष व्यक्त न कर सकें और एक-दूसरे से व बाहरी दुनिया से संपर्क न कर सकें.
ईरान की सरकारी मीडिया में इंटरनेट को ठप करने के संबंध में कोई खबर नहीं है. संयुक्त राष्ट्र स्थित ईरान के दूतावस ने इस संबंध में मांगी गई टिप्पणी पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है. प्रदर्शनों के दौरान तीन लोगों की मौत की खबर है.
(एपी)