बगदाद: इराक में सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी है. इन प्रदर्शनों में अब तक 73 लोगों की जान जा चुकी है. इराक सरकार ने शनिवार को राजधानी बगदाद में दिन में कर्फ्यू हटा लिया हालांकि हिंसक प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए प्रमुख चौराहों को जोड़ने वाली सड़कों पर आवाजाही प्रतिबंधित हैं.
बगदाद में और साथ ही मध्य और दक्षिणी प्रांतों में दो दिनों के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अगली सूचना तक राजधानी में कर्फ्यू की घोषणा की थी.
इराकी संसद के मानवाधिकार आयोग ने कहा कि बगदाद और समूचे दक्षिणी इराक के शहरों में हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गयी है. इराक में अशांति का यह पांचवा दिन है.
आयोग ने बताया कि बेरोजगारी की समस्या, खराब सार्वजनिक सेवाएं और चौतरफा भ्रष्टाचार के विरोध में राजधानी में मंगलवार को विरोध-प्रदर्शनों की शुरुआत हुई, जिसमें अब तक 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.