दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 : ओमान ने टीकाकरण अभियान किया शुरू - फाइजर बायोएनटेक

मध्य पूर्वी देश ओमान में कोविड-19 महामारी के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में देश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद अल सैदी को टीके की एक खुराक दी गई. देश में स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी.

vaccination in oman
vaccination in oman

By

Published : Dec 27, 2020, 8:23 PM IST

दुबई :ओमान ने कोविड-19 महामारी पर रोक लगाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है और देश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद अल सैदी को फाइजर टीके की पहली खुराक दी गई.

सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक पिछले सप्ताह मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 15,600 खुराक की पहली खेप पहुंची और प्राथमिकता के आधार पर पहले बुजुर्गों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को रविवार से टीका लगाने की शुरुआत की गई.

अगले महीने यहां फाइजर-बायोएनटेक टीके की 28,000 खुराक की दूसरी खेप पहुंचने की संभावना है.

ओमान का कहना है कि उसका लक्ष्य करीब 50 लाख की आबादी में से 60 फीसदी लोगों को टीका लगाने का है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सीमित आपूर्ति की वजह से शुरुआती चरण में सिर्फ 20 फीसदी लोगों को ही टीका लग सकेगा.

पढ़ें-ओमान में भारतीयों की आबादी पांच लाख से कम हुई

ओमान में अब तक 1,28,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details