जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2241 नए मामले सामने आए हैं और 84 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 3282 हो गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि 79 देशों में फैले कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 95,333 हो गई है.
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं. शुक्रवार को चीन में मरने वालों की संख्या 3,042 हो गई. चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली और ईरान में हुई हैं. इटली में मरने वालों की संख्या 148 और ईरान में 107 हो गई है.
चीन के राष्ट्रपति की जापान यात्रा टली
कोरोना वायरस प्रकोप के चलते चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जापान की प्रस्तावित आधिकारिक यात्रा टाल दी गई है.
इटली में कोरोना का कहर
चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. इटली में 148 लोगों की मौत हो चुकी है. यह वायरस इटली में तेजी से फैलता जा रहा है, जिसके चलते देश में सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है.
ईरान में 107 की मौत
ईरान में खतरनाक कोरोना वायरस से कम से कम 107 लोगों की मौत हो गई है और 3,513 लोग संक्रमित हैं. अब बड़े शहरों के बीच यात्रा को कम करने के लिए कई नाके बनाए जाएंगे और लोगों से कागजी नोट के इस्तेमाल को कम करने की अपील की गई है.
ईरान में यह घोषणा फलस्तीनी अधिकारियों के बेथलहम नेटिविटी चर्च को कोरोना वायरस के मद्देनजर अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की जानकारी देने के बाद की. इसके अलावा सभी पर्यटकों के वेस्ट बैंक में प्रवेश पर भी रोक लगा दी.
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री सईद नमकी ने टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में नए प्रतिबंधों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फारसी का नया साल कहे जाने वाले नौरोज के मौके पर स्कूलों और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ईंधन भरने वाले स्टेशनों पर लोगों को अपने वाहन में ही बैठे रहना चाहिए और स्टेशन के अटेडेंट को ही काम करने देना चाहिए ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. चीन के बाहर ईरान और इटली में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत हुई है.
स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस से पहली मौत
स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस से पीड़ित 74 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. देश में कोरोना वायरस से मौत होने का यह पहला मामला है.
अमेरिका में 11 लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. कांग्रेस में सांसद तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग से लड़ने के लिए आठ अरब डॉलर से अधिक की निधि देने पर राजी हो गए हैं.
अमेरिका केकैलिफोर्निया तट पर एक क्रूज जहाज पर यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद हजारों लोग जहाज पर फंस गए हैं.
अफ्रीकी देश मॉरीटानिया में भी कोरोना
मॉरीटानिया में कोरोना वायरस पृथक केंद्र से इटली के सैलानियों के एक समूह ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और वापस उनके देश भेज दिया गया.
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या छह हजार के करीब पहुंच गई.
पढ़ें-अमेरिका : कोविड-19 की वजह से सीईआरएवीक सम्मेलन रद