दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में 117 लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 4400 के पार - corona cases and deaths

ईरान अब तक कोरोना वायरस को लेकर 2,63,388 नमूनों की जांच कर चुका है. कोरोना वायरस से संक्रमित और अस्पताल में भर्ती लोगों में से 43,894 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 3,930 की हालत नाजुक बनी हुई है. इस बीच देश में बीमारी के प्रसार को धीमा करने के मकसद से लगाई गई कुछ पाबंदियों में ढील देना शुरू किया गया है.

corona-cases-and-deaths-in-iran
ईरान में वायरस से 117 और लोगों की मौत

By

Published : Apr 12, 2020, 6:17 PM IST

तेहरान : ईरान में रविवार को कोरोना वायरस से 117 और लोगों की मौत होने के बाद देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 4,474 हो गई. इस बीच बीमारी के प्रसार को धीमा करने के मकसद से लगाई गई कुछ पाबंदियों में ढील देना शुरू किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपुर ने प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,657 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 71,686 हो गई है.

उन्होंने बताया कि ईरान अब तक 2,63,388 नमूनों की जांच कर चुका है. कोरोना वायरस से संक्रमित और अस्पताल में भर्ती लोगों में से 43,894 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 3,930 की हालत नाजुक बनी हुई है.

ईरान ने 19 फरवरी को कोरोना वायरस के पहले मामले की घोषणा की थी और अब वह पश्चिम एशिया का सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बन गया है.

नए मामले ऐसे वक्त में सामने आए हैं, जब ईरान ने पहले से प्रतिबंधों की मार झेल रही अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया है.

शनिवार को, इसने राजधानी के बाहर छोटे कारोबारों को खोलने की इजाजत दी और 18 अप्रैल तक राजधानी तेहरान में भी इस तरह की इजाजत दे दी जाएगी.

पढ़ें :कोरोना : ईरान में पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी कैबिनेट की बैठक में घोषणा की है कि शहर के भीतर यात्रा पर पिछले महीने से लगे प्रतिबंध 20 अप्रैल को हटा लिए जाएंगे.

लेकिन उन्होंने ईरान के लोगों से अपनी गतिविधि केवल आवश्यक कार्यों तक सीमित रखने और सतर्क रहने की फिर से अपील की क्योंकि वायरस के साथ ईरान की जंग के भविष्य पर किसी तरह की टिप्पणी करना अब भी मुश्किल है.

इस्लामी गणराज्य में स्कूल, विश्वविद्यालयों के साथ ही सिनेमाघर, खेल स्टेडियम और शिया मुस्लिमों के पवित्र स्थल बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details