बेरूत :सीरिया के उत्तरी इलाके में कुर्द लड़ाकों और तुर्की समर्थित विपक्षी बंदूकधारियों के बीच जबर्दस्त संघर्ष में कम से कम 11 लड़ाके मारे गए हैं. विपक्षी युद्ध निगरानी और कुर्द प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
पिछले साल अक्टूबर में तुर्की सेना के उत्तरी सीरिया में हमला करने के बाद से कुर्दों के नेतृत्व वाली सीरियाई लोकतांत्रिक बलों एवं तुर्की समर्थित विपक्षी बंदूकधारियों के बीच संघर्ष आम बात है. तुर्की समर्थित विपक्षी बंदूकधारियों को सीरियाई राष्ट्रीय सेना के नाम से भी जाता है.
ब्रिटेन स्थित विपक्षी युद्ध निगरानी संस्था 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यून राइट्स' ने बताया कि ईन इशा शहर के निकट सीरियाई लोकतांत्रिक बलों के ठिकानों पर तुर्की समर्थित बंदूकधारियों ने हमला किया, जिसके बाद सोमवार की रात यह झड़प हुई.