दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरियाई बलों के हमलों में 20 नागरिकों की मौत: निगरानी समूह - सीरियाई शासन और उसके सहयोगी देश रूस

सीरिया में एक हमले के रविवार को कम से कम 20 आम लोगों की मौत हो गई. सीरियाई शासन और उसके सहयोगी देश रूस के बल इस अहम मार्ग एम5 को अपने कब्जे में लेने के लिए एक हफ्ते से भीषण संघर्ष कर रहे हैं.

civilians-killed-after-attack-of-syria-in-lebanon
सीरियाई बलों के हमलों में 20 नागरिकों की मौत

By

Published : Feb 10, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:20 PM IST

बेरूत : सीरिया की राजधानी दमिश्क और अलेप्पो शहर को जोड़ने वाले एक अहम मार्ग को अपने नियंत्रण में लेने की सीरियाई बलों की कोशिशों के दौरान रविवार को कम से कम 20 आम लोगों की मौत हो गई.

एक निगरानीकर्ता समूह ने यह जानकारी दी.

सीरियाई शासन और उसके सहयोगी देश रूस के बल इस अहम मार्ग एम5 को अपने कब्जे में लेने के लिए एक हफ्ते से भीषण संघर्ष कर रहे हैं.

इस मार्ग का एक खंड विद्रोहियों और जिहादियों के कब्जे में है. यह खंड अलेप्पो के दक्षिण पश्चिम में आता है.

'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि शासन के समर्थक रूसी बलों के रविवार के हमलों में 14 लोगों की मौत हो गई जिनमें नौ लोग दक्षिण पश्चिम अलेप्पो प्रांत के कार नूरान गांव से थे. यह स्थान एम5मार्ग के अंत में है, जिस पर विद्रोहियों का कब्जा है.

ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि सीरिया बलों ने देसी बम से हमले किए जिनमें चार नागरिक मारे गए. ये नागरिक अलेप्पो के पूर्व में अतरेब जिले में मारे गए. वहीं एक अन्य नागरिक जिस्र शुगुर शहर के निकट गोलाबारी में मारा गया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details