दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान में यूक्रेन के यात्री विमान पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

यूक्रेन विमान हादसे को लेकर एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि ईरान की दो मिसाइलों ने यूक्रेन विमान को गिराया था, जिसमें सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

CCTV footage purports to show missile hitting plane
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 16, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:15 AM IST

बगदाद : पिछले हफ्ते हुए यूक्रेन विमान हादसे को लेकर एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे ईरान की दो मिसाइल यूक्रेन के विमान पर दागी गईं. इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की जान चली गई थी.

आपको बता दें, ये निगरानी फुटेज तेहरान के इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उत्तर पश्चिम बिदकेनह शहर के पास लिया गया है. यह वहीं हवाई अड्डा है, जहां से आठ जनवरी को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान ने उड़ान भरी थी.

इस दो मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि ईरान ने यूक्रेन के यात्री विमान पर एक के बाद एक, दो मिसाइल दागीं. ईरान ने पहले यूक्रेन विमान पर एक मिसाइल से हमला किया, उसके 10 सेकेंड के बाद विमान पर दोबारा एक अन्य मिसाइल से हमला किया गया.

देखें यूक्रेन के यात्री विमान पर हमले का सीसीटीवी फुटेज

इसके बाद आग का एक गोला आसमान से गिरता हुआ नजर आता है. ये वीडियो ईरान की भौगोलिक विशेषताओं से मेल खाता है, इसलिए कहा जा सकता है ये सच्चा वीडियो है.

इसके अलावा इस फुटेज रिकॉर्डिंग के ऊपर नजर आ रही तारीख भी फारसी कैलेंडर के मुताबिक ही है.

ये भी पढ़ें :यूक्रेन विमान हादसे में माफी मांगें सशस्त्र बल : हसन रूहानी

गौरतलब है कि ईरान ने ये बात मानी है कि उसने अनजाने में यूक्रेन के विमान को मार गिराया था, जिससे उसमें सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, शुरू में जब पश्चिमी देशों ने उस पर यह आरोप लगाया था तब ईरान ने इस आरोप से इनकार किया था.

वहीं इस बारे में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि सैन्य जांच में सामने आया कि मानवीय त्रुटि के कारण दागी गई, मिसाइलों के चलते बोइंग 737 दुर्घटना का शिकार हो गया. उन्होंने इसे अक्षम्य गलती करार दिया था.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमनेई ने इस हादसे पर शोक जताया और सशस्त्रबलों को खामियों को दूर करने का आदेश देते हुए कहा था कि ऐसी त्रासद घटना फिर न हो.

Last Updated : Jan 16, 2020, 11:15 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details