दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तरी सीरिया में बम विस्फोट में 11 नागरिकों की मौत

सीरिया के अल-राई शहर में बम विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई. जून के बाद यहां पर यह दूसरा भयानक बम विस्फोट है.

By

Published : Sep 16, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:19 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

बेरूतः उत्तरी सीरिया में एक वाहन में बम विस्फोट हुआ. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई. यह विस्फोट तुर्की समर्थित सीरिया विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर में एक अस्पताल के निकट हुआ.

ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था, सीरिया मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने बताया कि यह विस्फोट तुर्की सीमा के निकट अल-राई में हुआ. शहर के प्रवेश के निकट हुए हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

विद्रोही सुरक्षा बल के एक सदस्य ओसामा अबू अल-खेर ने बताया कि एक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक रेफ्रिजरेटर ट्रक में धमाका हुआ.

पढ़ेंःUAE में एक भारतीय ने की पत्नी की हत्या

तुर्की के सैनिकों और उनके सहयोगी सीरिया विद्रोहियों ने इस्लामिक स्टेट समूह और कुर्दिश लड़ाकों के विरोध में 2016 से ही एक सैन्य अभियान शुरू कर रखा है. सीरिया विद्रोही बलों ने अल-राई और निकट के शहर एजाज पर कब्जा कर लिया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details