दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरिया में कार बम धमाके में 19 लोगों की मौत - उत्तरी सीरिया

सीरिया के तुर्की नियंत्रित शहर अल-बाब में हुए कार बम धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई है. धमाके की वजह से हुई एक अन्य घटना में 33 लोग घायल हो गए है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Nov 16, 2019, 11:56 PM IST

बेरूत: उत्तरी सीरिया के अल-बाब शहर में एक कार में हुए बम धमाके में 13 नागरिकों समेत 19 लोगों की मौत हो गई. इसकी वजह से हुए अन्य एक हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.

ब्रिटेन स्थित 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि कार एक बस और एक टैक्सी स्टेशन से टकरा गई. इस घटना में 33 लोग घायल हुए हैं.

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तुर्की ने हमले के लिये कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईजीपी) को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके खिलाफ उसने पिछले महीने हमले शुरू किये थे.

पढ़ें : सीरिया के सीमावर्ती शहर में कार बम विस्फोट, कम से कम 13 लोगों की मौत

गौरतलब है कि सीरिया के इस शहर पर तुर्की का नियंत्रण है.

इसके पहले भी सीरिया में हुए बम विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details