सना :यमन के अदन शहर में रविवार को कार बम हमले में छह लोगों की मौत हो गई. यह धमाका दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाकर किया गया था, जिनकी जान बच गई. सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि धमाका तवाही जिले में कृषि मंत्री सलेम अल सोकोतराई और अदन के गवर्नर अहमद लमलास को निशाना बनाकर किया गया था.उन्होंने कहा कि धमाके में लमलास के साथियों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और वहां से गुजर रहे कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है.
प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सई ने धमाके को 'आतंकवादी हमला' बताते हुए जांच का आदेश दिया है. किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.